Follow Us:

गेयटी थियेटर में ‘IFFS’ का आज से आगाज, दिखाई जाएंगी 28 देशों की फिल्में

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अंतरराष्ट्रीय शिमला फिल्म समारोह का आगाज शुक्रवार से ऐतिहासिक गेयटी के सभागार में होगा। तीन दिवसीय समारोह हिमालयन वेलोसिटी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। फिल्म समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की 28 देशों की फिल्में दिखाई जाएंगी।

अंतरराष्ट्रीय शिमला फिल्म समारोह के आयोजक पुष्पराज ठाकुर ने कहा कि फिल्म समारोह में डॉक्यूमेंटरी, शार्ट, एनीमेशन और फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि किसी फिल्म समारोह के आयोजन में पहली बार केंद्रीय कारागार कंडा जेल के बंदियों के लिए भी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस फिल्म समारोह में मास्टर क्लासिस का भी आयोजन किया जाएगा। इसका पंजीकरण गेयटी में की किया जाएगा। समारोह में केरल के प्रसिद्ध निर्देशक राजेश जेम्स और हैदराबाद की कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय  पुरस्कार से सम्मानित निर्देशिका जेनिफर अलफोन्स प्रशिक्षण देंगे। समारोह में दर्शकों को कई ख्याति प्राप्त निर्देशकों की राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्मों को देखने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।