Follow Us:

AMU में कश्मीरी छात्रों द्वारा आतंकी मन्नान को शहीद घोषित करने पर हंगामा, 3 छात्र निलंबित

समाचार फर्स्ट डेस्क |

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पीएचडी स्कॉलर से हिजबुल मुजाहिद्दीन के कमांडर बने मन्नान वानी को गुरूवार को हुई मुठभेड़ में शुरक्षा बलों ने मार गिराया। इस मुठभेड़ में उसका एक साथी भी मारा गया। वहीं मन्नान की मौत के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हंगामा खड़ा हो गया।

यूनिवर्सिटी में पढ़ने बाले कुछ कश्मीरी छात्रों ने मन्नान को शहीद घोषित कर यूनिवर्सिटी में नामज ए जनाजा पढंने की कोशिश की। जिसका कुछ सीनियर छात्रों ने विरोध किया, जिससे कश्मीरी छात्र भड़क गए। इस मुद्दे को लेकर प्रॉक्टोरियल टीम और कश्मारी छात्रों के बीच नोकझोंक भी हुई।

इस दौरान छात्रों ने एक पत्रकार पर भी हमला किया और उसके 2 मोबाइल छीन लिए। इसके बाद सुरक्षाबलों ने कश्मीरी छात्रों को वहां से खदेड़ दिया और स्थिति पर काबू पाया। वहीं यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 3 छात्रों को निलंबित कर दिया।