दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने पड़ोसियों की सूचना पर एक पॉश सोसायटी के फ्लैट से महिला का 25 दिन पुराना शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि 52 वर्षीय महिला यहां अकेले रहती थीं। उन्हें किड़नी की बीमारी थी। उनका डायलिसिस भी चल रहा था। 19 सितंबर को उन्होंने बैंगलुरू में रह रहे अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर बेटे को फोन किया था। उन्होंने बेटे को अपनी खराब तबियत के बारे में बताते हुए देखभाल के लिये बुलाया था, लेकिन काम की व्यस्तता की वजह से वह अब तक नहीं आ सका और देखभाल न होने की वजह से करीब 25 दिन पहले दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक महिला मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी। उनका तीन साल पहले पति से तलाक हो गया था। इसके बाद उनके पति पश्चिम बंगाल में रहने चले गए थे। पति के तलाक देने और बेटे के बैंगलुरू में नौकरी करने की वजह से वह नोएडा के सेक्टर-99 स्थित अपने फ्लैट में अकेली रह रहीं थीं। फ्लैट से तेज बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 39 पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा और फ्लैट के अंदर महिला का सड़ी-गली हालत में शव पड़ा हुआ था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पड़ोसियों की माने तो पिछले 25 दिनों से महिला को घर के बाहर नहीं देखा गया है। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम से पता चलेगा कि महिला की मौत कब और कैसे हुई है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।