Follow Us:

हमीरपुर: बुरनाड में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, लोग परेशान

नवनीत बत्ता |

हमीरपुर जिला की दडूही पंचायत के बुरनाड गांव  में कुछ लोगों ने अपने मकान के डंगों का निर्माण सरकारी जमीन पर कर दिया है।  ग्रामीणों का कहना है कि जिस रास्ते पर उक्त लोगों ने  ढ़गे का निर्माण किया है वह गांव का मुख्य रास्ता है। लेकिन इस रास्ते पर अवैध डंगों के निर्माण के बाद गाड़ी गांव तक नहीं पहुंच पाती है।

इससे गांव के लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि बीमार व्यक्ति को कंधे पर बिठा कर पक्की सड़क तक लाना पड़ता है। वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि जो कागज रेवेन्यू विभाग के पास है उसमे भी रास्ता 4 मीटर से जायदा है।

इस बारे में जब उपायुक्त हमीरपुर से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में पला झाड़ते हुए कहा की हमारे पास अवैध कब्जों के मामले आते रहते है हम किस किस पर कार्रवाई करे। उपायुक्त ने कहा कि बुरनाड गांव का मामला मेरे ध्यान में नहीं है।

लोगो ने कहा कि जब उन्हें प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो उनको कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा है। वहीं, रेवेन्यू विभाग के कर्मचारी निशानदेही के लिए तो वे अपनी तरफ से कागजी कार्यवाही करते है फिर भी कुछ नहीं होता है।