Follow Us:

रोगी कल्याण समिति के सदस्य का चैकअप करने से डॉक्टर ने किया मना

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

अस्पताल में अगर आम मरीज से कोई भेदभाव करे तो समझ में आता है। लेकिन आज हमीरपुर अस्पताल में एक डाक्टर ने रोगी कल्याण समिति के सदस्य को देखने से मन कर दिया।

 
रोगी कल्याण समिति के सदस्य अजय रिन्टू ने बताया की वह मंगलवार को अस्पताल में खुद को चैकअप करवाने गए थे। वहां एक डॉक्टर जो बिलकुल फ्री बैठे थे, वह उनके कमरे में चले गए और चैक्अप करने को बोला तो उन्होंने ये कहकर मना कर दिया की ऊपर से आदेश हैं और पहले 116 नंबर कमरे में खुद को चैक करवाएं उसके बाद ही हम देख सकते हैं।
 
इस पर उन्होंने बताया कि वह छोटी से चर्चा करके वहां से आ गए और फिर अस्पताल प्रबंधन चले गए लेकिन वहां पर भी उन्हें इस मसले को लेकर कोई ठीक जवाब नहीं मिला।
 
उन्होंने कहा कि इस मसले को लेकर वह स्वास्थ्य मंत्री से भी चर्चा करेंगे। क्योंकि जब मरीज कमरे में जा रहा है तो फ्री बैठा डॉक्टर मना नहीं कर सकता है।