Follow Us:

आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए जयपुर में खुलेगा देश का पहला ‘ग्लोबल काउंटर टेररिज्म सेंटर’

समाचार फर्स्ट |

जयपुर जिले के सांगानेर में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए देश का पहला ग्लोबल काउंटर टेररिज्म सेंटर बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री बसुंधरा राजे ने सभी अड़चनों को दूर करते हुए इस सेंटर को खोलने की मंजूरी दे दी है। इस सेंटर के लिए सांगानेर तहसील की एक पंचायत ने 11 बीघा जमीन आवंटीत कर दी है।

वहीं राज्य के वित्त विभाग ने इसके लिए 2 करोड़ 76 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। जिसके बाद जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस काउंटर के निर्माण में आने वाले खर्च का 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार उठाएगी।

इस सेंटर के निर्माण के लिए लगभं 275 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। इस सेंटर में सीआरपीएफ के जवानों सहित सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े आला अधिकारियों के रहने की व्यवस्था भी की जाएगी।