पंजाब पुलिस ने जिला चंबा के एक सिविल इंजीनियर को 9 हजार रुपए के नकली नोटों सहित धर दबोचा है। पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल को अंजाम देते हुए बुधवार को आरोपी व्यक्ति के भटियात की ग्राम पंचायत होवार के गांव मोहरू स्थित घर में दबिश देकर नकली नोट बनाने के प्रयोग में लाया गया प्रिंटर और स्कैनर कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मोहरू गांव के अजय शर्मा के खिलाफ पंजाब के जिला पठानकोट के थाना डिवीजन नंबर 1 में नकली नोट बनाने का मामला दर्ज किया गया है।
वहीं, पंजाब पुलिस ने खुलासा किया है कि अजय शर्मा पिछले 6 माह से अपने घर में 500 रुपए के नकली नोट बनाने के काले कारनामे को अंजाम दे रहा था। वह अपने घर से नकली नोट बनाने के बाद पठानकोट में उन्हें चलाता था। पठानकोट पुलिस की मानें तो उक्त व्यक्ति अब तक पठानकोट बाजार में 500-500 रुपए के 30 हजार के नोट बना कर चला चुका है।
पिछले 6 माह से छाप रहा था नकली नोट:
वहीं हिमाचल पुलिस और जिला चंबा की गुप्तचर एजैंसियों की सक्रियता पर इस मामले से एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। हैरानी की बात है कि भटियात की होवार पंचायत में नकली नोटों को बनाने का काम पिछले 6 माह से चला हुआ था। ऐसे में क्या यह संभव नहीं है कि पिछले 6 माह के दौरान आरोपी व्यक्ति 500 के नकली नोट लाखों की संख्या में बना कर न चला चुका हो।
हिमाचल पुलिस के लिए यह मामला आने वाले दिनों में परेशानी पैदा कर सकता है क्योंकि पहले ही प्रदेश भाजपा के निशाने पर प्रदेश का पुलिस विभाग चला हुआ है, ऐसे में मौजूदा मानसून सत्र में भाजपा के हाथों यह मामला सरकार को घेरने के लिए बटेर का काम कर सकता है। मामले की पुष्टि सिटी पठानकोट के डी.एस.पी. सुखजिंद्र ने की है।