Follow Us:

हमीरपुर में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, लहरा रहा फटा हुआ तिरंगा

नवनीत बत्ता, हमीरपुर |

हमीरपुर जिला प्रदेश का केन्द्र माना जाता है पर यहां पर बॉय स्कूल ग्राउंड में लहराता 141 फ़ीट ऊंचा तिंरगा फटी हुई हालत में लहरा रहा है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में इसका शुभारंभ किया गया था। पर तब से लेकर आजतक लगभग ये राष्ट्रीय ध्वज 6 वार फट चुका है और इस वार भी पिछले कई दिनों से वॉय स्कूल के ग्राउंड में तिरंगा फटा हुआ लहरा रहा है और इसकी सुध लेने वाला प्रसाशन भी कुम्भकर्ण की नींद सोया हुआ है। राष्ट्रीय ध्वज का फटा हुआ लहराना देश और प्रदेश के लिए अपमान की बात है।

वहीं, यहां पर 13 दिनों के वाद इस तिरंगे के नीचे हमीरपुर दिवस के उपलक्ष्य पर 3 दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होने जा रहा है। इस तिरंगे का खर्चा एक वार लगाने का 1 लाख से जायदा का आ जाता है जिसमें मजदूर झंडे का खर्चा और कंपनी का बजट मिला कर देखा जाए तो अब तक इस झण्डे पर 7 से 8 लाख का खर्चा मेंटिनेंस का आ गया है।

इस मामले को लेकर एडीएम रतन गौतम ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज के फ़टे होने की जानकारी नहीं है पर इसको जल्द ठीक करवा देंगे।