सिरमौर जिले में HRTC के ड्राइवर द्वार शराब पीकर बस चलाने का मामला सामने आया है। बस राजगढ़, टौंडा वया खैरी रूट से होते हुए जा रही थी। तभी राजगढ़ से खैरी पहुंचने पर जब बस टौंडा के लिए चली तो बस में बैठी कुछ सवारियों को शक हुआ कि ड्राइवर ने शराब पी हुई है। तभी थोड़ी दूरी पर जाकर कुछ सवारियां बस से उतर गईं।
बस के लगभग एक किलोमीटर चलने के बाद बाकी सवारियां भी डर के मारे बस से उतरने लगीं। तभी बस में बैठे एक व्यक्ति ने फोन पर इसकी सूचना आरएम को दी। जिसके बाद पांच किलोमीटर चलने के बाद मांगन में बस को रुकवा दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और चालक का एल्कोहल टेस्ट किया। टेस्ट में पता चला की ड्राइवर ने काफी मात्रा में शराब पी रखी थी। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया।