शिरडी सांई बाबा की समाधि के 100 साल पूरे होने के महोत्सव पर पीएम मोदी एक विशेष विमान से शिरडी के नए हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस और बीजेपी के नेताओं ने उनका स्वागत किय़ा। शिरडी सांई मंदिर में विशेष पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने एक विशेष ध्वजा भी फहराई। साथ ही उन्होंने मंदिर की विजिटर बुक में अपने विचार भी लिखे।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने सांई बाबा की याद में एक चांदी का सिक्का भी जारी किया। इसके बाद वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंग और साथ ही वे यहां 159 करोड़ रुपए की लागत से बने विशाल शैक्षणिक भवन, ताराघर, मोम संग्रहालय, साईं उद्यान और थीम पार्क समेत प्रमुख परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे।