निगम और बोर्डों में अध्यक्षों औऱ उपाध्यक्षों की ताजपोशी के बाद कांग्रेस ने जयराम सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि सरकार ने निगम-बोर्ड में ताजपोशी कर जनता पर आर्थिक बोझ डाला है। पूर्व सरकार के दौरान विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने इस मुद्दे को खूब भुनाया था, लेकिन सत्ता में आते ही उन्होंने रंग दिखाना शुरू किया और वे अपने बात पर नहीं टिक पाए। उनकी कथनी औऱ करनी में रात-दिन का अंतर है, जो अब धीरे-धीरे जनता के सामने आ रहा है।
नरेश चौहान ने कहा कि जयराम सरकार के 9 महीने के कार्यकाल में अब तक 19 अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की तैनाती हुई है। विपक्ष में रहते बीजेपी कांग्रेस फिजूलखर्ची के आरोप लगाते नहीं थकती थी, लेकिन अब सरकार खुद जनता पर बोझ डालने में लगी है। यहां तक केंद्र की मोदी सरकार भी महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह फ़ेल साबित हुए है। आगामी लोकसभा चुनावों में देश-प्रदेश की जनता बीजेपी को मुंहतोड़ जवाब देगी। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।