Follow Us:

शिमला: टैक्स चोरी करने पर 2000 डिफाल्टरों को नोटिस, 15 दिन का अल्टीमेटम

समाचार फर्स्ट |

प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वाले डिफाल्टरों पर नगर-निगम ने कड़ी कार्रवाई की है। निगम ने शुक्रवार को शिमला के 2000 डिफाल्टरों को एमसी सेक्शन 124 के तहत नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कहा गया है कि यदि सभी ने 15 दिन के अंदर अपना भुगतान नहीं दिया, तो उच्च कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि इन 2 हजार डिफाल्टरों की सूची में कुछ सरकारी महकमें भी शामिल हैं। इन सरकारी महकमों ने सालों से प्रॉपर्टी कर नहीं भरा है। इस बारे में कोर्ट ने भी निगम को जल्द से जल्द डिफाल्टरों से कर रिकवरी के आदेश दे रखे हैं। याद रहे कोर्ट ने निगम को आदेश जारी किये थे कि टैक्स चोरी करने वालो से जल्द से जल्द सभी से टैक्स वसूला जाए। मौजूदा वित्त वर्ष में एमसी ने लगभग 13 करोड़ रुपये का कर वसूल कर लिया है और लगभग 3 करोड़ का कर डिफाल्टरों से लेना बाकि है।