शिमला के नाम बदलने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। शिमला में जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार से पास फिलहाल इस तरह का कोई सुझाव नहीं पहुंचा है। यदि ऐसा होता है तो सरकार इसपर जरूर विचार करेगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार चाहती है कि इस बार में जनता अपने सुझाव दे और यदि जनता को ठीक लगता है तो सरकार जरूर विचार करेगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जिनका नामकरण अंग्रेजों के ज़माने में हुआ। अब वे सभी स्थल अपने इस नाम से जाने जाते हैं, अग़र इन नामों के पीछे कोई अंग्रेजों का आपसी कारण होगा तो जरूर नाम बदलने पर विचार किया जाएगा। अंग्रेजों ने अपने फ़ायदे के लिए जिन जगहों के नाम बदले हैं उनके बारे में जरूर विचार किया जाएगा।