हिमाचल प्रदेश हिमफेड के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश दत्त ने अपना पदभार संभाल लिया है।कार्यालय पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और हिमफेड अधिकारियों और कर्मचारियों ने गणेश दत्त का गर्मजोशी से स्वागत किया। गणेश दत्त ने इस मौके पर कहा कि सरकार ने उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है उसका वे निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की कोशिश करेंगे।
सरकार द्वारा चलाई हुई योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए काम किया जायेगा। गणेश दत्त ने कहा कि हिमफैड को देशभर में पहचान दिलाना उनका लक्ष्य रहेगा। हिमाचल प्रदेश में किसानों और बागवानों की समस्याओं को प्रमुखता से सरकार के सामने रखकर हल किया जाएगा।
गणेश दत्त ने मुख्यमंत्री जयराम और बीजेपी संगठन का जिमेदारी सौपने के लिए धन्यवाद भी किया। हिमफेड 1952 में अस्तित्व में आया और इसकी स्थापना का मकसद किसानों को उचित मूल्यों पर खाद उपलब्ध करवाने के साथ हिमाचल के उत्पादों को दूसरे राज्यों में अपनी मार्केट बनाना है।