प्रदेश के अंशकालीन जलवाहक और जलवाहक कम सेवादर की प्रदेशाध्य़क्षा बीना कपूर ने कहा कि अंशकालीन जलवाहक और सेवादार लगातार अपना मांगे सरकार के समक्ष रखते आ रहे हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला है।
जलवाहकों ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सीएम और शिक्षा मंत्री ने 8 साल पूरे कर चुके जलवाहकों और सेवादारों को दैनिक भोगी बनाए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन महीनों बीतने पर भी सरकार ने उन्के हितों में कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
वहीं उन्होंने सीएम से मांग करते हुए कहा है कि यदि 22 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में उन्होंने जलवाहकों की मांगों पर विचार नहीं किया तो दीवाली के मौके पर वे शिमला में अनशन करेंगे।