हमीरपुर शहर में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली कंपनी के मुख्य प्रबंध निदेशक (CMD) को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस ने CMD प्रवीण कुमार रोहिल्ला को 16 जून को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने आरोपी को पहले भी पुलिस रिमांड पर भेजा था। पुलिस ने इस रिमांड में आरोपी से कई अहम राज उगलवाए हैं। पुलिस ने इस मामले में अभी कुछ और गिरफ्तारियां होने की बात कही है।
बताते चलें कि उपरोक्त सीएमडी 2 कंपनियों का संचालक था। कंपनियों का मुख्य कार्यालय हरियाणा के सोनीपत शहर में स्थित है। आरोपी प्रवीण कुमार की कंपनी राष्ट्रीय बैंकों की तुलना में ग्राहकों को अधिक ब्याज और कम समय में एफडीआई को दोगुना करने का प्रलोभन देती थी। कुछ ही समय में इस कंपनी में हमीरपुर जिला से करीब पांच करोड़ रुपए जमा कर लिए थे। बाद में कंपनी के तथाकथित प्रबंधक सारा सामान व दस्तावेज समेट कर रफूचक्कर हो गए थे।
एएसपी शिव कुमार ने बताया कि हमीरपुर पुलिस ने प्रबंध निदेशक को पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किया। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी के मामले में नामजद आरोपी को बुधवार को अतिरिक्त न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।