Follow Us:

ठेकों में बिना परमिट के बिक रही थी शराब, विभाग ने जब्त की 900 पेटियां

मृत्युंजय पूरी, धर्मशाला |

जिला कांगड़ा के फतेहपुर में आबकारी एवं कराधान विभाग ने शराब के ठेकों में बिना परमिट के बिक रही अवैध शराब की 900 पेटी जब्त की हैं। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की पकड़ी गई है। जब्त की गई शराब की कीमत करीब 20 लाख आंकी गई है। बता दें कि डिप्टी कमिश्नर प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि फतेहपुर के ठेकों में बिना परमिट और कागजात के अवैध शराब बिक रही है।

सूचना पर डिप्टी कमिश्नर ने सहायक आयुक्त राज्य आबकारी व कराधान की अगुवाई में एक टीम का गठन किया। टीम ने जिला राजस्व नूरपुर के अंतर्गत फतेहपुर के विभिन्न ठेकों में दबिश दी और स्टॉक चैक किया। इस दौरान टीम को कुछ  शराब की पेटियां मिलीं, जिसका परमिट और अन्य कागजात ठेके के मालिक नहीं दिखा पाए।

इस पर कार्रवाई करते विभाग ने शराब को जब्त कर लिया। जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त राज्य आबकारी एंव कराधान विभाग मुकेश कुमार ने बताया कि परमिट व अन्य कागजात न दिखा पाने के चलते 900 पेटी शराब जब्त की है। आगामी कार्रवाई के लिए मामला पालमपुर भेजा जाएगा।