हिमाचल प्रदेश पूरे देश में टॉप बिजली उत्पादक राज्यों में जाना जाता है, जिस पर सरकार को भी बड़ा गुमान है, लेकिन चंबा जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से चुराह में दो दर्जन से अधिक गांव पिछले एक हफ्ते से अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
जानकारी के अनुसार, चुराह के तहत आने वाली ग्राम पंचायत तीसा की सेकेंड पंचायत के नेरा, मांकडा, राल्हेरा, चूल्हा, सहित दो दर्जन गांव का बिजली ट्रांसफार्मर जलने की वजह से अंधेरे में रहना पड़ रहा है, जिस वजह से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी गांव में नया ट्रांसफार्मर नहीं लगा रहे, जिस वजह से मक्की की हार्वेस्टिंग न होने की वजह से खराब हो रही है। वहीं, बिजली न होने से बच्चों को भी पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
तीसा के एसडीओ रोशन सिंह का कहना है कि नेरा में ट्रांसफार्मर जलने से गांव के लोगों को दिक्कत हो रही है। विभाग ने नया ट्रांसफार्मर मंगवाया है, जिसे तुरंत प्रभाव से लगाकर बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।