Follow Us:

शिमला के बाद अब साइंस कांग्रेस का नाम बदलने को भेजा प्रस्ताव

समाचार फर्स्ट |

शिमला का नाम बदलकर श्यामला करने के साथ-साथ साइंस कांग्रेस का नाम बदलने के लिए केंद्र के पास प्रस्ताव भेजा है। साइंस कांग्रेस का नाम बदलकर साइंस फैस्टिवल करने की मांग की जा रही है। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इसे साइंस फैस्टिल के नाम से जाना जाएगा।

हिमकोस्ट टैक्नोलॉजी एंड साइंस के सचिव कुनाल सत्यार्थी ने तीसरे राज्य स्तरीय साइंस कांग्रेस के समापन समारोह में कहा कि अन्य प्रदेशों में भी इसका नाम बदलकर साईंस फैस्टिवल किया गया है। क्योंकि इसे एक फैस्टिवल के रूप में मनाया जाता है। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि उन्होंने यह बात उस समय कही जब देश में नाम बदलने को लेकर हल्ला हो रहा है।

बता दें कि कांग्रेस का हिंदी में मतलब सम्मेलन या सभा से होता है न कि किसी राजनैतिक पार्टी से। लेकिन साइंस कांग्रेस के साथ यह नाम जुड़ा होने के चलते ये शब्द कई मायने निकालता है। दरअसल ’’कांग्रेस’’ शब्द विपक्षी दल की ओर इशारा करता है।