#MeeToo कैंपेन का असर अब पंजाब में भी देखने को मिला है। पंजाब की एक महिला आईएएस अधिकारी ने राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। हालांकि सरकार ने अभी आरोपी मंत्री का नाम सार्वजनिक नहीं किया है।
जानकारी अनुसार पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंत्री को महिला अधिकारी से माफी मांगने को कहा है। सीएम ने दावा किया है कि माफी मांगने के बाद मामले को सुलझा लिया गया है। मामला लगभग डेढ़ महीना पुराना बताया जा रहा है लेकिन इस मामले का खुलासा अभी हुआ है। मामला उजागर होने से बाद पंजाब के विपक्षी दलों ने सियासत का गरमा दिया है।
अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सीएम से आरोपी मंत्री का नाम सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने राहुल गांधी से भी इस बारे में पूछा है कि आखिर वे मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने से क्यों झिझक रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी मामले को गंभीर बताते हुए आरोपी मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। कहा जा रहा है कि सीएम के विदेश दौरे से लौटते ही आरोपी मंत्री से इस्तीफी लिया जा सकता है।
महिला अधिकारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त मंत्री चेतावनी देने के बाद भी देर रात आपत्तिजनक मैसेज भेजता था। इस मामले में अब तक न तो अधिकारी सामने आई है और न ही कैबिनेट मंत्री की तरफ से कोई सफाई दी गई है। वहीं राज्य सरकार ने भी इस मामले को खारिज नहीं किया है।