अगले एक महीने में पेट्रोल-डीजल 6-7 रुपये तक सस्ता हो सकता है। इसका कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होना और डॉलर के मूकाबले रुपये में थोड़ी मजबूती बताया जा रहा है। इसके चलते पिछले 6-7 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कुछ कमी आई है। इस दौरान पेट्रोल के भाव 82.83 रुपये प्रति लीटर से गिरकर 81.25 रुपये प्रति लीटर पर आ गए है।
इसी बीच यह भी कहा जा रहा है कि सऊदी अरब से कच्चे तेल की सप्लाई बढ़ने से पेट्रोल-डीजल के दाम गिर रहे हैं। बता दें कि तीन अक्टूबर को कच्चा तेल अपने इस साल के ऊपरी स्तर 86.74 डॉलर प्रति बैरल पर था। वहीं, अब 13 फीसदी गिरकर कीमतें 76 डॉलर प्रति बैरल आ गयी है। ऐसे में रुपया और सस्ता हो सकता है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये 72.50 रुपये तक आ सकता है, तो देश में पेट्रोल के दाम 6-7 रुपये तक कम होने का अनुमान है।