Follow Us:

HRTC की बसों में शाम 7 बजे के बाद मान्य नही होगा ग्रीन कार्ड

समाचार फर्स्ट |

एचआरटीसी ने लोगों ग्रीन कार्ड से मिलने वाली सुविधा में बदलाव किया है। अब ग्रीन कार्ड धारक यात्री कार्ड का इस्तेमाल सुबह सात बजे से शाम के सात बजे तक ही कर पाएंगे। सात बजे के बाद निगम की बसों में ग्रीन कार्ड और यलो कार्ड मान्य नहीं होंगे।

बता दें कि निगम की और से 50 रुपये में ग्रीन और यलो कार्ड बनाए जाते हैं । यह कार्ड 40-50 किलोमीटर तक के सफर में मान्य होते हैं। इस कार्ड से यात्रियों को किराए में 25 प्रतिशत की छूट मिलती थी, लेकिन अब यह कार्ड शाम सात बजे के बाद मान्य नहीं होगा। वहीं इन कार्डों का इस्तेमाल कर रहे लोगों का कहना है कि निगम की और से कार्ड पर किसी भी प्रकार की समय सीमा को नहीं दर्शाया गया है।

कार्ड धारकों ने सरकार से मांग  की है कि इस कार्ड के जरिए मिलने वाली 25 फीसदी छूट की समय अवधि को बढ़ाया जाए। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ग्रीन कार्ड धारकों को भी वरिष्ठ नागरिगों और महिलाओं के स्मार्ट कार्ड की तर्ज पर 24 घंटे छूट मिलनी चाहिए। कार्ड धारकों का कहना है कि सात बजे के बाद कार्ड मान्य न होने से प्राइवेट नौकरी करने वालों की जेब पर किराए का और बोझ बढ़ेगा।