Follow Us:

पत्नियां करेंगी अपने पति को हैलमेट गिफ्ट, इसे पहन कर वाहन चलाने का लेंगी वचन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

करवा चौथ का व्रत पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए रखती हैं। इस बार का यह पवित्र व्रत फतेहपुर की महलाएं कुछ इस तरह पूरा करने जा रहीं हैं। इस बार शनिवार को करवा चौथ पर पत्नियां अपने पति को उपहार के तौर पर हैलमेट सौंपकर उन्हें इसे पहनकर ही चलाने का वचन भी लेंगी।

बता दें कि आज शुक्रवार को गैर सरकारी संस्था नोबल कॉम्युनिटी फाउंडेशन की ओर से 15 महिलाओं ने हैलमेट हासिल किए। सड़क सुरक्षा से जुड़ा मकसद लेकर नोबल कॉम्युनिटी फाउंडेशन के संयोजक मंगल सिंह ने एक कार्यक्रम आयोजित कर एसडीएम फतेहपुर बलवान चन्द के हाथों से कुल 75 हैलमेट वितरित करवाए। इसमें से 15 महिलाओं ने भी यह हैलमेट लिए।

वहीं, हैलमेट वितरण कार्यक्रम के बाद एसडीएम फतेहपुर भी हैलमेट पहनकर स्कूटर पर सफर करते नजर आए साथ ही युवाओं ने एसडीएम कार्यालय से हाड़ा चौक तक रैली निकाल हैलमेट पहन दोपहिया वाहन चलाने का संदेश दिया । इस मौके पर नायब तहसीलदार प्रेम शर्मा, एएसआई रमेश सिंह, शिव सेना केसरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश दत्त कालिया, ऋषि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।