बिलासपुर जिले के भ्योल में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। नैनो कार के 300 फीट खाई में गिरने से बाप बेटे की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए व वचाव कार्य शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात करीब साढ़े 12 बजे भ्योल गांव के अस्सी वर्षीय लेहरु राम नैनो कार में सवार अपने दोनों बेटों बलदेव राज व जगदेव राज के साथ बाडां दा घाट की ओर जा रहे थे। घर से महज 500 मीटर दूरी पर हिंबर मोड़ के पास ही पहुंचे थे कि कार अनियंत्रित होकर 200 फीट खाई में गिर गई।
पंचायत प्रधान मदन लाल ने बताया कि मूर्तक लेहरु राम सेना से सेवानिवृत हैं व उप प्रधान भी रह चुके हैं। हादसे में मारा गया उनका बेटा बलदेव राज भराड़ी में दुकान करता था। जबकि घायल हुआ उनका दूसरा बेटा आईटीबीपी में कार्यरत है। जिसका इलाज हमीरपुर अस्पताल में चल रहा है। भराड़ी थाना प्रभारी अजय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।