Follow Us:

11 दुकानदारों को नोटिस, मिठाई के नाम पर न बेचें मीठा जहर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

त्यौहारों का सीजन हो ओर मिठाई की बात ना हो ऐसा होना नामुमकिन सा है। इसी के साथ मिठाईयों के नाम पर जहर बेचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसी क्रम में प्रदेश के मंडी जिला में ''को फूड सेफ्टी एंड रेगुलेशन डिपार्टमेंट'' ने मिठाई की दुकानों में छापा मारा जिसमें 11 दुकानों को नोटिस जारी किया गया। साथ ही जहरीली 30 कीलो मिठाई को फिंकवा दिया।

विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान दुकानदारों की मिठाइयां फूड एंड सेफ्टी के मानकों को पूरा नहीं कर पा रही थीं। विभाग ने इन सभी दुकानदारों को 14 दिनों के अंदर व्यवस्था सुधारने के भी निर्देश देते हुए नोटिस भेज दिया है।

साथ ही अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों पर मिठाई खरीदते समय सावधानी बरतें। खराब मिठाई स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसे में अगर कोई विक्रेता खराब मिठाई बेचता है तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दें।