Follow Us:

लोकसभा चुनाव से पहले बागी नेता तारिक अनवर की कांग्रेस में वापसी

डेस्क |

लोकसभा चुनावों से पहले एक बार फिर कांग्रेस में बागी नेताओं की आगमन शुरू हो गया है। शनिवार को तारिक अनवर ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। तारिक अनवर बिहार के कटिहार से 5 बार सांसद रह चुके हैं और कांग्रेस जॉइन करने के बाद से उन्होंने एनसीपी से भी इस्तीफा दे दिया है।

बताते चलें कि 1999 सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे को लेकर उन्होंने कांग्रेस से बगावत की थी। कांग्रेस से बगावत के बाद उन्होंने शरद पवार के साथ मिलकर एनसीपी का गठन किया था। ऐसे में एक बार बागी नेता की वापसी पर कई सवाल भी खड़ हो रहे हैं। हो सकता है कि कांग्रेस बिहार में किसी प्रबल दावेदारी की तलाश में हो, जिससे एक बार उनकी वापसी हुई है।