Follow Us:

कुल्लू: 8 किलो चरस सहित व्यक्ति ग़िरफ्तार, गश्त के दौरान ने किया भंडाफोड़

ग़ौरव |

कुल्लू में चरस मामले थम नहीं रहे हैं। शनिवार को लिंगचा के पास गश्त के दौरान पुलिस ने चरस की बड़ी खेप बरामद की है। यहां पुलिस ने एक व्यक्ति को 8 किलो चरस पकड़ी है। आरोपी की पहचान गोपाल कुमार फोजल, गांव गुआड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।

बताया जा रहा है कि पतलीकुहल के पास फोजल सड़क पर जब पुलिस गश्त कर रही थी तब सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति से तलाशी के दौरान ये खेप बरामद की है। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि चरस तस्कर चरस की सप्लाई कहां से लाया था और कहा ले जा रहा था इस बारे में पुछताछ कर जानकारी जुटाई जाएगी।

हमीरपुर में भी पकड़ी खेप

वहीं, हमीरपुर पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी से लाखों की चरस की खेप बरामद की। बताया जा रहा है की आरोपी पिछले कुछ दिनों हमीरपुर में नशा बेच रहा था। इसकी गाड़ी से हमीरपुर पुलिस ने एसएचओ के संजीव गौतम के नेतृत्व में छापा मारा और आरोपी के पास 1 किलो 26 ग्राम चरस बरामद की। अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोई बड़ा गिरोह इसके पीछे काम कर रहा है।