'रेड आई' फ्लाइट्स कही जाने वाली लेट नाइट फ्लाइट्स को एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने शुरू करने का फैसला लिया है। बसाया जा रहा है कि इन फ्लाइट्स को घरेलू रूटों पर शुरू किए जाने की योजना है। दिल्ली-गोवा-दिल्ली, दिल्ली-कोयम्बटूर-दिल्ली, बेंगलुरू-अहमदाबाद-बेंगलुरू रूट पर 30 नवंबर से नियमित लेट नाइट फ्लाइट्स की शुरुआत की जा सकती है। इसमें यात्रियों को सस्ते किराये में सफर करने की सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा शहरों में पीक आवर्स के दौरान लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकेगी। यही नहीं होटल के चार्ज में भी कमी आएगी।
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, 'एयर इंडिया 883 फ्लाइट 10 बजे रात में दिल्ली से रवाना होगी और 12:35 AM पर गोवा पहुंचेगी। इसके बाद रिटर्न फ्लाइट AI 884 1:15 पर टेकऑफ करेगी और सुबह 3:40 पर दिल्ली पहुंचेगी। AI 547 राहत में 9:15 पर दिल्ली से रवाना होगी और 12:30 पर कोयम्बटूर में लैंडिंग करेगी। इसके बाद रिटर्न फ्लाइट AI 548 एक बजे कोयम्बटूर से रवाना होगी और 4 बजे सुबह दिल्ली पहुंचेगी।'
इसके अलावा AI 589 बेंगलुरु से 12:30 पर टेकऑफ करेगी और 2:35 पर अहमदाबाद पहुंचेगी। इसके बाद रिटर्न फ्लाइट अहमदाबाद से सुबह 3:05 पर चलेगी और 5:25 पर बेंगलुरू में लैंडिंग करेगी।