वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रविवार को बंजार में अग्निशमन चौकी का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंन एक जनसभा को संबोधित किया। बंजार विधानसभा क्षेत्र की चर्चा करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि यहां पर्यटन की अपार संभावनाओं का उचित दोहन किया जाएगा और इसे विश्व पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए वन विभाग के माध्यम से भी विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इस क्षेत्र को ईको टूरिजम की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर वन मंत्री ने कहा कि साईरोपा में चार करोड़ की लागत से नेचर लर्निंग सेंटर और क्षेत्र में 12 करोड़ रुपये के सैरीकल्चर प्रोजेक्ट की स्थापना से एक दर्जन से अधिक पंचायतें प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगी। बंजार के दूरदराज गांवों के लिए पर्याप्त बसों का प्रावधान किया जाएगा। बंजार की सड़कों, भवनों और अन्य विकास योजनाओं की फारेस्ट क्लीयरेंस प्रक्रियाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसके बाद वन मंत्री ने साईरोपा में ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के कार्यालय परिसर का निरीक्षण भी किया।