Follow Us:

प्रतियोगी परीक्षाओं में मददगाार होगी मेधा प्रोत्साहन योजना: सरवीन चौधरी

समाचार फर्स्ट |

शहरी विकास मंत्री सरवीन चौधरी रविवार को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दुरगेला में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं। इस मौके उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतियोगी परिक्षाओं की की तैयारी में मदद करेगी। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश सरकार ने मेधा प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसके तहत बच्चों को राज्य में अथवा राज्य से बाहर कोचिंग के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार ने इसके लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

सरवीन चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बच्चों के लिए मुख्यमंत्री आदर्श विद्या केन्द्र, अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती, पुस्तक दान दिवस, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना इत्यादि नवीन योजनाएं आरंभ की गई हैं।