अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट दिवाली से पहले 1 लाख 20 हजार नई अस्थायी नौकरियां दे सकती है। दिवाली से पहले ईकॉमर्स के जरिए प्रॉडक्ट्स खरीदने से जुड़ी मांग पूरी करने के लिए ये नौकरियां निकाली जा रही हैं। रिक्रूटमेंट कंपनियों और एग्जिक्युटिव ने बताया कि यह पिछले साल के फेस्टिव सीजन में हायर किए लोगों से दोगुना आंकड़ा है।
वॉलमार्ट के निवेश वाली फ्लिकार्ट ने फेस्टिव शॉपर्स को आकर्षित करने के लिए प्रॉडक्ट ऑफरिंग के साथ लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी सर्विस के लिए डिलीवरी बॉय की एक फौज बनाने में भारी निवेश किया है। कंपनियों को टेंपररी स्टाफिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली रिक्रूटमेंट फर्म टीमलीज के एग्जिक्युटिव ने बताया कि फ्लिपकार्ट के निवेश के चलते ऐमजॉन को भी उसकी बराबरी करने को मजूबर होना पड़ा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल फेस्टिव सेल्स के पहले 5 दिनों में फ्लिपकार्ट ने एमेजॉन पर बढ़त हासिल की थी। ईकॉमर्स सेक्टर की इन दो बड़ी कंपनियों ने पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा संख्या में डिलीवरी और लॉजिस्टिक्स एग्जिक्युटिव की हायरिंग की है। ईकॉमर्स सेक्टर में बढ़ती मांग के चलते इस सीजन के दौरान करीब 2 लाख वर्कर की जरूरत होगी।