प्रदेश सरकार ने बकरी पालन को अजीवीका मिशन से जोड़ दिया है। प्रदेश में अब यदि कोई बकरी पालन करता है तो सरकार की तरफ से उसे सब्सिडी दी जाएगी। सरकार की और से मिलने वाली यह सब्सिडी एपीएल और बीपीएल दोनों ही परिवारों को दी जाएगी।
इस योजना के तहत बीपीएल परिवारों को 10 प्रतिशत अपना पैसा लगाना होगा जबकि एपीएल परिवारों को 40 प्रतिशत अपना पैसा खर्च करना पड़ेगा। इस योजना के तहत सरकार लोगों को उन्नत नस्ल की बकरियां उपलब्ध करवाएगी, साथ ही बकरियों के चारे की व्यवस्था भी सरकार खुद करेगी। इन बकरियों का एक साल तक फ्री बीमा किया जाएगा।
हालांकि सरकार की इस योजना से जुड़ने वाले लोगों के लिए एक शर्त रखी गई है। इसके तहत सरकार इन लोगों से एक शपथपत्र लेगी इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति तीन साल तक इन बकरियों को नहीं बेच सकता, लेकिन बकरियों से पैदा होने वाले बच्चों को बेचकर वह अपनी आजीविका चला सकते हैं।
इसके लिए सरकार ने अपने बजट में 10 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति संबंधित क्षेत्र में वरिष्ठ पशुपालन अधिकारी के पास आवेदन कर सकता है।