टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद टांडा अस्पताल की प्रगति देखकर काफी खुश हुए। दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कहा कि टांडा अस्पताल ग्रामीण क्षेत्र में बेहतरीन सेवाएं मुहैया करवा रहा है। यहां 17 पीजी कोर्स भी चल रहे हैं और इस संस्थान ने तेजी से प्रगति की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल आज पहाड़ी क्षेत्रों के विकास का एक मॉडल बना है।
रामनाथ कोविंद ने 11 ट्रेनी डॉक्टरों को स्वर्ण पदक भी दिए और कुल 110 डिग्रियां वितरित की। सम्मानित डॉक्टरों को बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रोफेशन एक हेल्फ सर्विस की तरह है। एक डॉक्टर को सेवा करने में संतोष मिलता है और इसे पैसों से नहीं तोला जा सकता। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि स्वर्ण पदक हासिल करने वालों में सात बेटियां हैं।