हमीरपुर में बड़सर पर ऊना फ्लाइंग के अधिकारियों ने गैस चूल्हों से भरे एक टैंपो को 50 हज़ार रुपये के जुर्माना ठोका है। रोड चैकिंग के दौरान अधिकारियों ने टैंपो को रोका और उससे गैस चूल्हों के सारे कागज़ात मांगे। कागजात न मिलने पर विभाग ने जीएसटी चोरी का मामला लगाकर 50 हजार का जुर्माना लगाया।
मिली जानकारी के मुताबिक, टैंपो में कुल 180 गैस चूल्हे रखे थे, जिनकी क़ीमत लगभक 1 लाख 40 हज़ार बताई गई है। इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए विभाग की ऊना फ्लाइंग के हेड डॉक्टर राजीव डोगरा बताया कि त्योहारी सीजन में जो व्यापारी जीएसटी के नियमो की अवहेलना करके कर चोरी का प्रयास कर रहे है, उनपर बिभाग की पूरी नजर है। इसी कड़ी में विभाग ने 180 चूल्हों से भरे टेम्पो को पकड़कर 50 हजार जुर्माना लगाया है।