दो दिवसीय हिमाचल दौरे पर निकले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शिमला में होने वाले 24वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। यह समारोह शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया है।
जानकारी के अनुसार राज्यपाल और विवि के कुलाधिपति आचार्य देवव्रत की अध्यक्षता में होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल शेष मेधावियों को गोल्ड मेडल और पीएचडी की डिग्री देकर सम्मानित करेंगे। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर बतौर अति विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे।
बता दें कि सिर्फ स्टेट सीआईडी द्वारा जारी किए गए एंट्री कार्ड पर ही विवि के अधिकारी, कर्मचारी, मीडिया कर्मियों और अधिकारियों को सभागार में प्रवेश मिलेगा। वहीं मेधावियों को सीआईडी की मुहर लगे आमंत्रण पत्र पर ही प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही इससे पहले सोमवार को राष्ट्रपति ने कांगड़ा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के पहले दीक्षांत समारोह में शिरकत की थी। जहां उन्होंने कई मेधावियों को नवाजा।