Follow Us:

J&K: पुलवामा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 आतंकियों को घेरा

समाचार फर्स्ट |

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को त्राल के मंदूरा गांव संदिग्ध गतिविधियों की खबर मिली थी। सेना की 42 आरआर, जम्मू कश्मीर पुलिस के एसओजी और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान चलाया। मंगलवार दोपहर को आतंकियों ने सर्च पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद से ही सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है। सूत्रों की माने तो सुरक्षाबलों ने तीन के करीब आतंकियों को घेर रखा है।

वहीं पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आसपास घरों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। बता दें कि एक सप्ताह में त्राल में सुरक्षाबलों के कैंप पर यह पांचवां हमला है। इससे पहले दो सेना कैंप और दो सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमला कर चुके हैं। यह हमले मडूरा, बटगुंड, पंजू, बजवानी क्षेत्र किए गए थे।