हिमाचल में लोकसभा चुनाव से पहले फिर से सियासत गरमा गई है। प्रदेश की दोनों मुख्य राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी कड़ी में कांग्रेस के चार्जशीट लाने पर बीजेपी ने करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस मनघडंत आरोप न लगाए, क्योंकि अग़र इसकी जांच करवाई गई तो और वे सही नहीं पाए गए तो उचित कार्रवाई की जाएगी।
जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस को ध्यान में रखना चाहिए कि उनके पांच की चार्जशीट अभी भी सरकार के पास लंबित पड़ी है। लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र राजनीति होना संभव है, लेकिन कांग्रेस उसमें निराधार चीजें रखती है तो उसका जवाब उसी तरह से दिया जाएगा। चुनावों के नजदीक बेबुनियाद आरोप सरकार कतई सहन नहीं करेगी।