1 से 3 नवंबर तक हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया जा रहा है। इस संबंध में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि इससे पहले ही प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिल रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, 1 नवंबर से प्रदेश के मध्य पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रीय होगा और इसी के चलते प्रदेश में इसका असर देखने को मिलेगा। मंगलवार को लाहौल- स्पीति के केलांग में सबसे कम 0.1 डिग्री शिमला में न्यूनतम 9.9 डिग्री और सबसे अधिक तापमान ऊना के बरठी में दर्ज किया गया है।