हिमाचल प्रदेश में निज़ी विश्वविद्यालयों की मनमानी जारी है। आय दिन निज़ी विश्वविद्यालय नियमों को ठेंगा दिखाकर सरकार प्रशासन का नाक चिढ़ाते नज़र आते है। विश्वविद्यालय की मनमानी और दादागिरी का एेसा ही एक मामला बाहरा यूनिवर्सिटी में भी सामने आया है।
शुरू से ही विवादों में चल रहे बाहरा यूनिवर्सिटी के शिक्षक पिछले दो दिन से हड़ताल पर चले गए हैं। इन शिक्षकों का आरोप है कि इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी तो बना दी लेकिन शिक्षकों को तीन चार माह तक वेतन नही मिल रहा है। जबकि छात्रों से मनमानी फ़ीस बसूली जा रही है। इसको लेकर शिक्षकों ने डीसी सोलन को ज्ञापन भी सौंपा है और मनमानी कर रहे विश्वविद्यालय के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है।
बता दें कि आजकल बाहरा यूनिवर्सिटी वकनाघाट में परीक्षाएं चल रही हैं । शिक्षकों की हड़ताल के चलते विश्वविद्यालय के ड्राइवरों और प्लंबरों को एग्ज़ाम ड्यूटी में लगा दिया है। वहीं शिक्षकों ने विश्वविद्यालय को चेतावनी दी है कि जब तक उनके पिछले वेतन का भुगतान नही किया जाता है वह ड्यूटी पर नही जाएंगे।