कर्नाटक से अपने सहपाठियों के साथ कुल्लू घूमने आए 24 साल के यतीश किरन की सीने में अचानक दर्द उठने से मौत हो गई है। उसे क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार राजीव इंस्टीट्यूट, जिला हासन कर्नाटक के 48 छात्र- छात्राएं कुल्लू घूमने के लिए आए हुए थे, इसी दौरान बाशिंग में इनमें से एक छात्र के सीने में अचानक दर्द उठा जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक कर्नाटक के जिला हासन का रहने वाला है। घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने कहा कि छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उधर, सहपाठी की मौत के बाद सभी छात्र- छात्राएं परेशान हैं।