Follow Us:

96 साल की बुजुर्ग महिला ने 100 में से 98 अंक प्राप्त कर किया टॉप

समाचार फर्स्ट |

अक्सर आपने लोगों को यह मिसाल देते सुना होगा की पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। एेसी ही एक ताजा मिसाल 96 साल की महिला ने सच कर दिखाई है। केरल के अल्लापुझा जिले की कार्तियानी अम्मा ने वो कारनामा करके दिखाया है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। 96 साल की इस बुजुर्ग महिला ने केरल राज्य साक्षरता मिशन के 'अक्षरालाक्षम' साक्षरता कार्यक्रम में 100 में से 98 अंक हासिल कर टॉप किया।

अम्मा कभी भी स्कूल नहीं गईं और अपने गांव के कुछ मंदिरों में एक सफाई कर्मचारी के रूप में काम किया। पहली नवंबर को मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन उन्हें योग्यता प्रमाणपत्र से सम्मानित किया। बता दें कि इस परीक्षा में कुल 43,330 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था जिसमें 42,933 परीक्षार्थि ही पास हो पाए।