Follow Us:

असम के तिनसुकिया में उल्फा उग्रवादियों का हमला, 5 लोगों की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

असम के तिनसुकिया जिले के खेरोनी गांव में गुरुवार की रात एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो घायल हो गए। ULFA उग्रवादियों ने इन्हें अगवा करके गोली मारी थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा, 'अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऐसी कायराना हरकत बर्दाश्त नहीं।

वहीं, पुलिस ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों के साथ रात करीब आठ बजे हमलावर गांव में ढोला-सादिया पुल के पास पहुंचे और आवाज देकर पांच-छह लोगों को घरों से बुला लिया। उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग की और अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए।

पुलिस को शक है कि उग्रवादी उल्फा (इंडीपेंडेंट) से जुड़े हैं। मुख्यमंत्री सोनोवाल ने मंत्री केशव महंता और तपन गोगोई तथा डीजीपी कुलधर सैकिया को मौके पर भेजा है। उन्होंने लोगों से शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट रहने को कहा है। ।