Follow Us:

लॉकअप हत्याकांड: आरोपी पुलिसवालों की न्यायिक हिरासत 26 नवंबर तक बढ़ी

पी. चंद, शिमला |

गुड़िया मर्डर केस से जुड़े सूरज लॉकअप हत्याकांड मामले की सुनवाई जिला अदालत चक्कर में हुई। शुक्रवार को सुनवाई करते हुए कोर्ट ने डीडब्ल्यू नेगी और आईजी जैदी समेत सभी की अगली सुनवाई 26 नवंबर तक टाल दी है। उल्लेखनीय है कि लॉकअप में सूरज की हत्या मामले में पूर्व एसपी नेगी समेत कुल 8 पुलिस कर्मी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।

यह है मामला

गुड़िया केस की जांच के लिए गठित एसआईटी ने पिछले वर्ष 12 जुलाई को 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इसी कड़ी में 18 जुलाई की रात कोटखाई थाने की लॉकअप में पकड़े गए एक कथित आरोपी सूरज की मौत हो गई थी। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई। इसी कड़ी में सीबीआई ने बीते वर्ष 29 अगस्त को जैदी और जोशी समेत 8 पुलिस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद शिमला जिला के पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी को बीते वर्ष 16 नवम्बर को गिरफ्तार किया गया था।