तेज दिमाग और देश के लिए कुछ करने की चाह रखने वाले 11 साल के मोहम्मद हसन अली 7वीं क्लास में पढ़ने वाला एक छात्र है। हैदराबाद निवासी हसन एक साल से इंजीनियरिंग के 30 स्टूडेंट्स को नि:शुल्क ट्यूशन पढ़ा रहे हैं। वे सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग छात्रों को डिजाइन और ड्राफ्टिंग सिखाते हैं। हसन के मुताबिक, वे 2020 तक एक हजार इंजीनियरों को पढ़ाना चाहते हैं।
हसन ने बताया कि ‘मैं इंटरनेट से सीखकर पिछले एक साल से पढ़ा रहा हूं। मैं फीस नहीं लेता, क्योंकि मैं अपने देश के लिए कुछ करना चाहता हूं। मैं सुबह स्कूल जाता हूं। 3 बजे घर वापस आता हूं। मैं खेलता हूं और अपना होमवर्क करता हूं। 6 बजे तक पढ़ाने के लिए मैं कोचिंग संस्थान में जाता हूं। एक वीडियो से प्रभावित होकर मैंने अपनी उम्र से दोगुने लोगों को पढ़ाने का मन बनाया।’
हसन की सिविल इंजीनियर छात्रा जी सुषमा ने कहा, ‘मैं यहां सिविल सॉफ्टवेयर सीखने के लिए डेढ़ महीने से आ रही हूं। वह हम सभी के लिए छोटा है लेकिन अच्छी तरह से पढ़ाता है। उसकी स्किल अच्छी है और वह जो सिखाता है, उसे समझना आसान है।’