पंजाब की पटियाला पुलिस ने एक खालिस्तान गदर फोर्स के आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकडे गए आतंकी की पहचान पंजाब के समाना के दफ्तरीवाला बरार गांव शबनम दीप सिंह के रूप में हुई है। आतंकी के कब्जे से पुलिस ने एक पिस्टल, हैंड ग्रेनेड, मोटरसाइकिल और खालिस्तान गदर फोर्स के लेटर पैड बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आतंकी आईएसआई के लिए काम करता था। आतंकी खुद को सिख फॉर जस्टिस का समर्थक बताता है। पुलिस पुछताछ में पता चला कि वह पाकिस्तान की खुफिया अधिकारी जावेद वजीर के संपर्क में था। वह आतंकी जरनैल सिंह भिंडरावाले का समर्थक भी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में बैठा खालिस्तान समर्थक निहाल सिंह उसके संपर्क में था और उसने उसे एक मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन खरीदने के लिए पैसा मुहैया करवाया था। पुलिस का दावा है कि शबनम दीप सिंह को हिंदू नेताओं की टारगेट किलिंग करने के लिए कहा गया था। पाकिस्तान में बैठे खालिस्तान समर्थक निहाल सिंह ने एक अन्य आतंकवादी सुखराज सिंह के जरिए यह काम शबनमदीप सिंह को सौंपा था। इस काम के लिए इस आतंकवादी को 10 लाख रुपये मिलने थे।