जयपुर के हरमाड़ा में पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया है। बताया जा रहा है कि ट्रक में 60 लाख रूपए की पंजाब में बनी इस शराब के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब तस्करी रोकने के लिए टीम का गठन किया गया था। इसके मद्देनजर ये तस्कर गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस का टीम ने टोल प्लाजा दौलतपुरा से गुजरने वाले हरियाणा, पंजाब निर्मित अवैध शराब के वाहनों पर निगरानी रखना शुरू कर दिया है। टीम ने 1 नवंबर को दौलतपुरा टोल प्लाजा से गुजर रहे ट्रक कंटेनर नम्बर एचआर 47 बी 1020 को रोककर पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि वह ट्रक में दवाइयों के कार्टन को लेकर पंजाब से मुम्बई लेकर जा रहा है। टीम ने ट्रक चैक किया, तो उसमें पंजाब निर्मित अवैध शराब के 970 कार्टन मिले। पुलिस ने चालक सुरेश कुमार पुत्र रण सिंह निवासी सागवान तोसाम भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। चालक से पूछताछ में माल की फर्जी बिल्टी की बात सामने आई है।