HPCA मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सांसद अनुराग ठाकुर ने सत्य की जीत करार दिया है। खुशी जाहिर करते हुए सांसद ने कहा कि पूर्व सरकार में रहते हुए कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए HPCA पर पीठ थपथपाने के बजाय गला दबाने का काम किया था। लेकिन उन लोगों को याद रख़ना चाहिए कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, लेकिन पराजित नहीं।
अनुराग ने कहा कि HPCA ने धर्मशाला में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर विश्वभर में हिमाचल का नाम किया। पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा ऐसे मामले दर्ज करने के कारण सरकार, जनता और क्रिकेट संघ को करोड़ों रुपये का नुक्सान भी हुआ। एक अन्य सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम पैसे और समय की बर्बादी नहीं करेंगे। HPCA खेलों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण रूप से काम किया जाएगा।
ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने धूमल और अनुराग पर चल रहे HPCA केस पर FIR रद्द कर दी है। अनुराग पर आरोप था कि उन्होंने लीज पर दी गई जमीन पर निर्माण में अनियमितता बरती है। ऐसे में अब ये फैसला उनके लिए राहत लेकर आया है।