हिमाचल प्रदेश में बीते 48 घंटों के दौरान राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात और अन्य इलाकों में बारिश का दौर जारी है। भारी बर्फबारी से कबायली जिले लाहौल-स्पीति की अंदरूनी सड़कों पर यातायात ठप्प पड़ने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से लाहौल-स्पीति का प्रवेश द्वार रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए अवरूद्व हो गया है।
रोहतांग दर्रे पर करीब दो फीट बर्फबारी हो चुकी है।वहीं, लाहौल-स्पीति के जिला मुख्यालय केलंग में सात और कोकसर में भी फुट से ज्यादा बर्फ गिरी है। जिले में इस बेमौसमी बर्फबारी से ठंड प्रचंड हो गई है और लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। अन्य कबायली क्षेत्रों किन्नौर और पांगी समेत कुल्लू की उंची चोटियों पर भी ताजा हिमपात हुआ है।
वहीं, मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी दो दिन उच्च पर्वतीय इलाकों में हिमपात और अन्य भागों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम केंद्र शिमला के मौसम विज्ञानी मुनीष ने बताया कि चार नवम्बर तक मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब बना रहेगा। पांच नवंबर से आठ नवंबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा।