Follow Us:

IGMC रैगिंग मामला: चार छात्र सस्पेंड, हाथ लगी ऑडियो क्लिप

समाचार फर्स्ट डेस्क |

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला में एमबीबीएस प्रथम  वर्ष के छात्रों के साथ रैगिंग मामले में द्वितीय वर्ष के चारों छात्र निलंबित कर दिए गए हैं। सस्पेंड किए इन छात्रों को अब हॉस्टल में भी प्रवेश नहीं मिलेगा। एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। आईजीएमसी के कमेटी हाल में दोपहर साढ़े बारह बजे एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई।

कॉलेज के प्राचार्य रविचंद्र शर्मा, एसडीएम (शिमला शहरी) नीरज चांदला समेत कमेटी के अन्य सदस्य बैठक में शामिल हुए। बैठक में आरोपी छात्रों को भी बुलाया गया। इन छात्रों ने रैगिंग से इंकार कर दिया, लेकिन जब प्राचार्य ने छात्रों की रैगिंग एवं गालीगलौज की ऑडियो क्लिप सुनाई तो आरोपी छात्रों के होश उड़ गए। इसके बाद प्रिंसिपल ने आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया। प्राचार्य ने कहा कि कमेटी का पक्ष सुनने के बाद शनिवार को मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।