उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक ट्रक से 36 किलो कछुए की खाल बरामद की गई है। करोड़ों रुपये कि खाल की ये खेप गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक से बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भारतीय वन्य जीव अधिनियम के तहत यह कार्रवाई अमल में लाई है।
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) टीम के अनुसार, उसे शुक्रवार को मुखबिर ने सूचना दी कि पश्चिमी यूपी से एक युवक कछुओं की खाल को शिकोहाबाद से कोलकाता लेकर जा रहा है। वहां से इस खाल को बांग्लादेश के रास्ते मलेशिया और थाईलैंड भेजा जाना है। इस जानकारी पर टीम ने एनएच-2 पर अखरी बाईपास के पास खाली गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक को रोकरकर जांच की। ट्रक के अंदर से दो बोरे बरामद हुए, जिसमें 36 किलो (547 पीस) कछुए की खाल थी। टीम में ट्रक सवार तस्कर मनीष कुमार को भी गिरफ्तार किया। आरोपी फिरोजाबाद का निवासी है।
डीआरआई के सीनियर इंस्पेक्टर आनंद राय ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय वन्य जीव अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गई है। वह लंबे समय से खाल को लेकर शिकोहाबाद से पश्चिम बंगाल पहुंचाने का काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे ये खाल का बोरा शिकोहाबाद के गजेंद्र नामक व्यक्ति ने दी थी और उसे कोलकता के तारक नामक व्यक्ति को देनी थी। इसे वह बांग्लादेश के रास्ते मलेशिया, थाईलैंड जैसे देशों में तस्करी करता।